Hello Viewers,
आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि सीआरपीसी की धारा 125 यानी भरण पोषण क्यों किया जाता है और कैसे होता है यह सारा कुछ मैं इस पोस्ट में एक्सप्लेन करूंगा,

भरण पोषण का केस कब किया जाता है- अगर किसी (पत्नी/पति/बूढ़े माता-पिता/नाबालिक बच्चे) को उसके (पति/पत्नी/बालिक बच्चे/ माता पिता) द्वारा घर से निकाल दिया गया है या वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर कहीं दूसरी जगह रहने लगी है/लगा है और अगर पति/पत्नी उसे मेंटेनेंस नहीं दे रहा है तब (पत्नी/पति/बूढ़े माता-पिता/नाबालिक बच्चे) मेंटेनेंस के लिए सीआरपीसी की धारा 125 का केस कर सकती है


उदाहरण-
कोई भी बेरोजगार पति या पत्नी अपने कमाऊ पार्टनर पर सीआरपीसी की धारा 125 के तहत मेंटेनेंस पाने के लिए भरण पोषण का केस कर सकता है,

कोई भी नाबालिक बच्चे अपने पेरेंट्स पर सीआरपीसी की धारा 125 के तहत मेंटेनेंस पाने के लिए भरण पोषण का केस कर सकते हैं,

बूढ़े माता-पिता अपने बालक बच्चों पर सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भरण पोषण पाने के लिए मेंटेनेंस का केस कर सकते हैं,

कोई भी विधवा असहाय महिला अपने ससुराली जन- सास ससुर पर मेंटेनेंस का केस कर सकती है,

भरण पोषण का केस करने के लिए जरूरी दस्तावेज़:-
जो पक्ष भरण पोषण का केस करना चाहता है उसे चाहिए कि उसके पास अपना आईडेंटिटी कार्ड+एड्रेस प्रूफ और रिलेशनशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए,

Identity card + Address Proof:-आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर कोई ऐसा दस्तावेज जिसमें उस व्यक्ति की फोटो, नाम, डेट ऑफ बर्थ, और स्पेशल आइडेंटिटी नंबर हो और वह किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी किया गया हो,
जैसे- पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, आदि

Relationship Certificate/Relation Showing Proof:-कोई ऐसा रिलेशन दस्तावेज जिसमें प्रतिवादी के साथ रिलेशन दिखाया गया हो जिसके आधार पर भरण पोषण का केस डाल चाहता है इसके लिए आप निम्नलिखित रिलेशन प्रूफ़ को शामिल कर सकते हैं

जैसे:-आधार कार्ड*,रिलेशन सर्टिफिकेट,परिवार रजिस्टर की नकल,राशन कार्ड, ज्वाइंट बैंक अकाउंट पासबुक,रिलेशन एग्रीमेंट(नोटरी) ,शादी का कार्ड,स्कूल का आई कार्ड*, मैरिज सर्टिफिकेट, आदि दस्तावेजों को रिलेशनशिप प्रूफ के रूप में काउंट किया जा सकता है

अगर आपके पास इनमें से कोई भी दस्तावेज मौजूद है तब आप सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भरण-पोषण यानी कि मेंटेनेंस का केस कर सकते हैं,

</
div> मेंटेनेंस का केस कैसे किया जाता है इसके लिए मैंने एक मेंटेनेंस का केस ड्राफ्टिंग की है जो पत्नी की तरफ से किया गया है जिसमें पति पर मेंटेनेंस के लिए किया गया है आप उसे देखकर और इस तरह से आप किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस का केस कर सकते हैं,

मेंटेनेंस केस की ड्राफ्टिंग किस तरह से होती है उसका लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है वहां जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यहां से आप भरण पोषण के लिए लावा कैसे तैयार करते हैं, और शपथ पत्र कैसे तैयार होता है यह भी आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं,

1. Cr.PC section-125 petition download here,