हेलो,


मैं आज आपको बताऊंगा कि आप किस तरह वारंट या गैर जमानती

वारंट को निरस्त करा सकते हैं


अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी केस में आरोपी है और

वह कोर्ट के द्वारा दी गई तारीख को अटेंड नहीं करता है





तब कोर्ट द्वारा उस आरोपी व्यक्ति के वारंट व गैर जमानती वारंट कर दिए

जाते हैं ऐसी कंडीशन में

आरोपी को किसी भी वक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है

और उसे जेल भेजा जा सकता है










लेकिन आज में इस आर्टिकल के जरिए उस तरीके को एक्सप्लेन करूगा

जिसके द्वारा आप कोर्ट में चल रहे जमानती वारंट व गैर जमानती वारंट

को निरस्त करा सकते हैं





इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि यह सिर्फ

तारीख मिस होने के संबंध में इस तरह कार्यवाही करके आप वारंट निरस्त

करा सकते हैं और आप जेल जाने से बच सकते हैं





अगर आप के खिलाफ गैर जमानती वारंट हैं तो आपको चाहिए कि आप

एक वारंट कैंसिलेशन एप्लीकेशन लिखे हैं और एक एफिडेविट भी लिखें








जिसमें इस बात का हवाला होना चाहिए किस कारणवश आपसे तारीख

मिस हुई अगर यह सब कोर्ट को समझा पाते हैं और अपनी बात सही तरीके

से कह पाते हैं


तो आप के खिलाफ कोर्ट में चल रहे जमानती व गैर जमानती वारंट को

निरस्त करा सकते हैं









यहां मैं आपको वारंट कैंसिलेशन की एप्लीकेशन का प्रीव्यू दिखा रहा हूं इस

तरह आप लिखकर एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं






और आप इस तरह से एक एफिडेविट भी तैयार कर सकते हैं









जब आप एप्लीकेशन यानी अर्जी और एफिडेविट यानी शपथ पत्र जब आप तैयार कर लें उसके बाद आप अपना आधार कार्ड लगाएं और एक वकील के माध्यम से वकालतनामा लगवाकर आप कोर्ट में अर्जी देकर आप जमानती व गैर जमानती वारंट को निरस्त करा सकते हैं








लेकिन यह सब कोर्ट की अपनी मर्जी पर निर्भर करता है आप सिर्फ कोर्ट में रिक्वेस्ट कर सकते हैं कोर्ट आप की अर्जी को स्वीकार अथवा निरस्त कर सकता है इसके लिए कोर्ट स्वतंत्र है अगर 1 तारीख की बात है या 1 तारीख में हुई है






तब ज्यादातर ऐसे मामलों में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ चल रहे गैर जमानती वह जमानती वारंट निरस्त हो जाते हैं और आरोपी जेल जाने से बच जाता है










एप्लीकेशन और एफिडेविट की एमएस वर्ड कॉपी आपको अगले कुछ दिनों में इसी लिंक पर मिल जाएगी आप से डाउनलोड कर सकते हैं




अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें









⇩⇩⇩⇩




1. Request for warrant cancellation application.




2. Affidavit for warrant cancellation application.