अगर कोई महिला पुलिस की नजर में गुनहगार है और पुलिस उसे गिरफ्तार करने आती है तो वह महिला अपने इन कानूनी व संवैधानिक अधिकारों का उपयोग कर सकती है,

1. पुलिस किसी महिला को रात्रि में गिरफ्तार नहीं कर सकती। (महिला की रात्रि में गिरफ्तारी सिर्फ कोर्ट के आदेश के बाद ही हो सकती है )
         सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी महिला को सूरज ढलने के बाद और सूर्योदय से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता ।

2.पुलिस द्वारा किसी महिला को गिरफ्तार करने से पहले वह महिला गिरफ्तार होने से पहले अपनी गिरफ्तारी का कारण पूछ सकती है

3.किसी भी महिला को गिरफ्तार करते समय महिला को हथकड़ी न लगाई जाए,हथकड़ी सिर्फ मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही लगाई जा सकती है

4.कोई भी महिला गिरफ्तार होने के बाद अपने वकील बुलवा सकती है

5.कोई भी महिला वकील रखने में असमर्थ है तो वह गिरफ्तार होने के बाद मुफ्त कानूनी सलाह की मांग कर सकती है

6.किसी महिला या पुरुष को गिरफ्तार करने के बाद 24 घंटे के अंदर आपको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना अनिवार्य है

अगर पुलिस किसी महिला को गिरफ्तार करके थाने लाती है तो वह महिला अपने इन अधिकारों का उपयोग कर सकती है,


1.गिरफ्तारी के बाद आपको महिलाओं के कमरे में ही रखा जाए

2.आपको मानवीयता के साथ रखा,किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती करना गैर कानूनी है

3.अगर आप के साथ पुलिस द्वारा मारपीट या दुर्व्यवहार किए जाने पर मजिस्ट्रेट से डॉक्टरी जांच की मांग की जाए,

4.आप की डॉक्टरी केवल महिला डॉक्टर ही करें*
          किसी महिला के साथ उसकी गरिमा और शालीनता का ध्यान रखना अनिवार्य है। उस महिला की कोई भी चिकित्सा मडिकल जांच किसी महिला द्वारा या किसी दूसरी महिला की उपस्थिति में ही की जानी चाहिए।

पुलिस द्वारा महिला अपराधियों के साथ पूछताछ के दौरान कभी-कभी छेड़छाड़ के मामले भी सामने आती है,अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप इन अधिकारों का भी प्रयोग कर सकती हैं


5.अगर पुलिस आपसे पूछताछ के लिए थाने या कहीं और बुलाती है तब आप इनकार कर सकती हैं

6.अगर पुलिस आपसे पूछताछ करना चाहती है तो आप कह सकती हैं कि पुलिस द्वारा पूछताछ केवल आपके घर पर तथा आपके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में ही की जाए,

7.आपकी शरीर की तलाशी दूसरी महिला द्वारा ही सभ्य तरीके से ली जाए

8.पुलिस पर संदेह होने पर अपनी तलाशी से पहले आप महिला पुलिसकर्मी की तलाशी ले सकती है,